बाराबंकी में लाठी से पीट-पीटकर किसान की हत्या
लखनऊ : बाराबंकी में लोनी कटरा थाना क्षेत्र के बला खेड़ा गांव में रविवार की रात के खेत में सो रहे 2 किसानों पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में एक किसान की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है। सूचना गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वारदात का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के गांव बला खेड़ा निवासी शंभू रावत (45) पुत्र काले अपने दोस्त गांव के ही रामप्रसाद के साथ रविवार की रात खेत की रखवाली करने गया था। दोनों खेत में सो रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने सो रहे शंभू व रामप्रसाद पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी से ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे शंभू रावत की मौत हो गई। पिटाई में रामप्रसाद गंभीर घायल हो गया।हमलावर ने शंभू और रामप्रसाद को मरा हुआ समझकर चले गए। होश आने पर खून से लथपथ रामप्रसाद भागकर गांव पहुंचा और लोगों को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। शंभू की मौत हो चुकी थी। घायल रामप्रसाद को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हमले में किसान की मौत की सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मचा गया। आनन फानन थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। सीओ हैदरगढ़ नवीन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके की जांच की।