राज्यसभा सदस्य रघुनाथ मोहपात्रा का कोरोना वायरस से निधन
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित राज्यसभा सदस्य रघुनाथ मोहपात्रा का रविवार को एम्स-भुवनेश्वर में निधन हो गया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पद्मभूषण से सम्मानित मोहपात्र (78) को 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह प्रख्यात मूर्तिकार भी थे।
एम्स-भुवनेश्वर की निदेशक डॉक्टर गीतांजलि बतमनाबाने ने कहा कि डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद मोहपात्रा दोपहर 3 बजकर 49 मिनट पर जिंदगी की जंग हार गए। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान समेत अन्य ने मोहपात्र के निधन पर शोक व्यक्त किया। पटनायक ने ट्वीट किया, मोहपात्र को ओडिशा में कला और विरासत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।