TMC के पूर्व सांसद के खिलाफ लखनऊ सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा
लखनऊ : सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह व छह अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त 2020 को इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी। सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वास हनन के आरोप में आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत गत नौ अप्रैल को यह मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में मुकदमा कानपुर नगर जिले के कोतवाली थाने में वर्ष 2019 में दर्ज कराया गया था। यह मुकदमा श्याम नगर निवासी पवन मिश्रा ने दर्ज कराया था। इसमें पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह के अलावा सतेन्द्र कुमार सिंह, सुचेता खेमका, जय श्रीप्रकाश सिंह, ब्रजमोहन महाजन, छत्रसाल सिंह, नरेन्द्र सिंह राणावत व नंद किशोर सिंह आदि को भी नामजद किया गया था।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने 16 अगस्त 2020 को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कानपुर नगर जिले के कोतवाली थाने में मुकदमा अपराध संख्या 234/2019 के तहत मुकदमे की विवेचना सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। पत्र में कहा गया था कि अलकेमिस्ट इंफ्रारियलिटी लिमिटेड व अलकेमिस्ट टाउनशिप लिमिटेड नामक दो कंपनियों के माध्यम से पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह व छह अन्य निदेशकों द्वारा जनता से ठगी किए जाने का आरोप है। आरोपियों ने धन दोगुना करने का प्रलोभन देकर कानपुर नगर के 291 लोगों से करोड़ों रुपये विभिन्न योजनाओं में जमा करवाकर उसे हड़प लिया।