हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 49700 के पार
नई दिल्ली: आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 84.45 अंक की बढ़त के साथ 49,746.21 और एनएसई निफ्टी 54.75 अंक मजबूत होकर 14,873.80 अंक पर बंद हुआ। आज सुबह शुरुआती कारोबार में सकारात्मक वैश्विक संकेतों और एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी आई लेकिन कारोबार के आखिर में मजबूती को बरकरार नहीं रख पाया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की बढ़त अल्ट्राटेक सीमेंट में आई। बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और इंफोसिस बढ़त वाले शेयरों में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज और कोटक बैंक लाल निशान पर बंद हुए। कल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की घोषणाओं का पॉजिटिव असर शेयर बाजार पर नजर आया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 460.37 अंक यानी 0.94 फीसदी चढ़कर 49661.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.55 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14819.05 के स्तर पर बंद हुआ।