देहरादून से देश के अन्य शहरों के लिए जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से अप्रैल महीने में 3 नई फ्लाइट शुरू होंगी जबकि मई के महीने में 4 नई स्लाइड जौलीग्रांट से उड़ान भरेंगे। एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि 10 अप्रैल से स्पाइसजेट की फ्लाइट बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी जबकि 18 अप्रैल से प्रयागराज के लिए इंडिगो का विमान जौलीग्रांट से उड़ान भरेगा।
वही 18 अप्रैल से इंडिगो का विमान अहमदाबाद के लिए भी उड़ान भरेगा। मई के महीने में 1 मई से बेंगलुरु के लिए इंडिगो की नियमित सेवा शुरू होगी। 1 मई से लखनऊ के लिए भी इंडिगो की विमान सेवा शुरू होगी। जबकि एक और विमान सेवा इंडिगो की 1 मई से दिल्ली के लिए भी उड़ान भरेगी। 2 मई से जयपुर के लिए इंडिगो का विमान अपनी हवाई सेवाएं देगा।