ऋषिकेश में गुजरात के 23 पर्यटक हुए कोरोना पॉजिटिव
देहरादून : गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी लोग एक बस में सवार थे। मध्यप्रदेश का व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित निकला है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वापस लौटा दिया है। देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी रफ्तार ने धीरे धीरे पैर पसारने शुरू कर दिए है। बाहर से आने वाले यात्रियों में कोरोना संक्रमण के मामले में सामने आए हैं। बीते 18 मार्च को एक बस में सवार 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिनकी रिपोर्ट अब आई है।
यहीं नहीं मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वापस लौटा दिया गया। राजकीय प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि 23 यात्री गुजरात से आए थे। बस समेत यात्रियों को सोमवार को लौटा दिया है। बताया कि सभी लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे। बता दें कि राज्य में रविवार को कोरोना के 137 नए मरीज मिले और 32 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किये गए। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 98448 हो गई है। जबकि 94462 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।