हमीरपुर: मकान में घुसकर चोरी
कुरारा, हमीरपुर , कस्बा कुरारा के वार्ड एक मे बीती रात दो लोगो ने एक मकान में घुसकर चोरी कर कर लिया ।वही गृह स्वामी की पत्नी को आहट मिलने पर शोर मचाया।तो दोनों छत से कूद कर भागे । वही एक चोर को पहचान लेने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वही पीड़ित ने दोनों के खिलाफ नकदी चोरी कर ले जाने की तहरीर दी है। कस्बा कुरारा के वार्ड एक नाला पार निवासी छोटे लाल पुत्र श्यामलाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात 12 बजे रात में दो चोर मेरे घर में चोरी की नीयत से घुस गए।
तथा कमरे में बक्सा में रखे मटर फसल की।बिक्री के 80 हजार रुपये ताला तोड़कर चोरी कर लिए। वही आहट होने पर मेरी पत्नी केशर ने जब देखा तो दोनों छत से कूदकर भाग गए। वही उसमे एक चोर मनीष पुत्र छुटकौना कहा र को मेरे बच्चों ने पहचान लिया ।
इसके बाद हमने थाना पुलिस को सूचित किया। तथा नामजद आरोपी मनीष व दूसरे अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।वहीं मनीष को पुलिस ने रात में गिरफ्तार कर लिया है। तथा दूसरे के संबंध में जानकारी कर रही है। पीड़ित ने 80 हजार रुपये की चोरी करने की तहरीर थाने में देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कियेजाने की माँग की है।