हमीरपुर: इंडियन बैंक परिसर में महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कुरारा हमीरपुर 9 मार्च: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्बा स्थित इंडियन बैंक परिसर में भी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कस्बे के इंडियन बैंक मैनेजर अनुभव राज द्वारा शाम को कस्बे की अन्नू यादव, नीरज देबी व रमा सिंह को गिफ्ट दे सम्मानित करते हुए गुलाब का फूल आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बागेश तिवारी, गौरव सचान, अजय सचान, तथा बैंक मित्र ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।