हमीरपुर: मामा भांजी के साथ हुआ फुर्र
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के चांद थोक निवासी एक युवक ने बताया कि रिश्ते में मामा लगने वाला एक युवक उसकी पत्नी तथा डेढ़ वर्षीय पुत्री को लेकर फरार हो गया है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
कस्बे के चांद थोक निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी वंदना एवं डेढ़ वर्षीय पुत्री को पड़ोस में रहने वाला रिश्ते का मामा सोनू 14 फरवरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. साथ ही फोन पर पुत्री को बेचने की बात कहकर दो लाख रुपये देने की बात कह रहा है. पीड़ित ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर पत्नी तथा पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है।