मर्सडीज कार ने स्कूटर सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में गुरुवार देर रात कथित तौर पर एक तेज रफ्तार मर्सिडीज की चपेट में आने से स्कूटर सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एंटनी जोसेफ के तौर पर हुई है, वह घरेलू नौकर के तौर पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि यह हादसा गुरुवार रात पौने 12 बजे हुआ और गंभीर रूप से घायल जोसेफ की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) इंगीत प्रताप सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक की पहचान कर ली गई है। वह वंसत विहार इलाके का रहने वाला है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंजीत प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले में वसंत विहार थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी कार चालक आर्यन जैन (18) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल टेस्ट में उसके खून में अल्कोहल नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता की साकेत मॉल में ज्वैलरी की दुकान है।
पुलिस ने कहा कि मृतक एंटनी जोसेफ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था। उसकी पत्नी वसंत विहार में अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी के घर में रसोइया है और वे दोनों सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे।