उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में बनेगा फायर यूनिट
नई दिल्ली: उत्तराखंड की गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा दिए जाने के बाद सरकार ने यहां फायर यूनिट भी स्वीकृत कर दी है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। गैरसैंण में सरकारी अमले की मौजूदगी को देखते हुए सरकार ने यहां फायर यूनिट बनाने पर सहमति दे दी है। गुरुवार को इसकी विधिवत अधिसूचना जारी हो गई है। फायर यूनिट में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, लीडिंग फायर मैन, फायर सर्विस चालक, फायर मैन सहित कुल 12 पदों को सम्मलित किया गया है। प्रदेश में कुल फायर स्टेशन की संख्या 34 है, जबकि फायर यूनिट की संख्या अब 12 हो गई है।
डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के कंट्रोल रूम को डायल 112 की तर्ज पर स्मार्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी जनपद प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक में डीजीपी ने कहा कि सभी कप्तान प्रत्येक तीन महीने में एक बार प्रत्येक थाने में जनता से संवाद करें। प्रत्येक थाने के महिला हेल्प डेस्क में यथासम्भव एक महिला उपनिरीक्षक और चार महिला आरक्षी नियुक्त किए जाएं। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों के बैंक एकाउंट को रक्षक प्लस करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि इससे पुलिस कर्मियों को बीमा का लाभ मिल पाएगा। डीजीपी ने कोविड टीकाकरण से रह गए कर्मियों का टीकाकरण प्राथमिकता से करने को कहा।