हमीरपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम कुण्डौरा में संचालित ओम हरिहर महाविद्यालय में राष्ट्रीय योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन हो गया. समापन अवसर पर वक्ताओं ने देशभक्ति, समाज सेवा, सेवा भाव के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय कुछेछा के प्राचार्य डा. सत्येंद्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश समाज सेवा है. भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का देश में अपना अलग योगदान है.
इससे जुड़े छात्र छात्राएं बिना किसी लोभ लालच के हमेशा देश सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं. समापन शिविर को महाविद्यालय के प्रबंधक शिवप्रकाश सिंह सेंगर, डा. एस पी गुप्ता, गणेश यादव, डा. जीके द्विवेदी, हिमांशु श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पाठक, अरविन्द श्रीवास्तव, हर्षित गुप्ता आदि ने संबोधित किया.
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. महेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रक्षादीन एवं मोहम्मद रफीक, प्रवक्ता स्वयंबर सिंह आदि मौजूद रहे. राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत, कविता, भाषण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।