हमीरपुर: पंधरी में शिविर लगाकर विद्युत विभाग ने वसूले साढे छह लाख
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम पंधरी में विद्युत विभाग ने शिविर का आयोजन कर साढे छह लाख रुपये का राजस्व जमा कराकर 35 लोगों के कनेक्शन काटे है.
विद्युत वितरण उप खंड के अवर अभियंता रवींद्र कुमार साहू ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंधरी में विद्युत शिविर का आयोजन करके 6 लाख 53 हजार 676 रुपये का राजस्व वसूल किया है. इस दौरान गांव के 35 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए.
शिविर मे टीजीटू संतोष कुमार वर्मा, देवस्वरूप उपाध्याय, दीपक साहनी, रूपेंद्र, जीतेन्द्र द्विवेदी, कैलाश, मनोज पांडे, जगदीश चंद्र आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे.
विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मच गया है. अवर अभियंता ने बताया कि बकायेदारों से वसूली के लिए क्षेत्र के सभी बड़े गांवों में शिविर का आयोजन कर वसूली की जा रही है. बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।