चैम्पियंस लीग में PSG ने बार्सिलोना को 4-1 से हराया
नई दिल्ली: UEFA चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में फर्स्ट लेग के मैच में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 4-1 से हरा दिया। स्टार स्ट्राइकर एमबाप्पे ने मैच में 3 गोल दागे। वे बार्सिलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग में हैट्रिक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
इससे पहले न्यूकासल यूनाइटेड के फॉस्टिनो एस्प्रिला और डायनामो किएव के एंड्रि शेवचेंको ने 1997 में बार्सिलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग में हैट्रिक लगाई थी। वहीं, यह मैच लियोनल मेसी का चैम्पियंस लीग में आखिरी घरेलू मैच हो सकता है। अगर बार्सिलोना दूसरे लेग में हार जाती है, तो चैम्पियंस लीग से बाहर हो जाएगी। वहीं, जून में मेसी भी बार्सिलोना छोड़ सकते हैं।
नेमार और एंजेल डी मारिया के बिना खेल रही PSG को एम्बाप्पे ने उनकी कमी महसूस होने नहीं दी। उन्होंने 32वें, 65वें और 85वें मिनट में गोल दागे। उनके अलावा एक गोल मोइज केन ने किया। चैम्पियंस लीग में 20 या इससे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ियों में एम्बाप्पे विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा गोल दागने वाली टीम है। उन्होंने चैम्पियंस लीग के 68% गोल (22 में से 15 गोल) विपक्षी टीम के ग्राउंड पर दागे हैं।