52500 के करीब सेंसेक्स और 15400 के पार कारोबार कर रहा निफ्टी
नई दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग व वित्तीय शेयरों समेत रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी केबीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.33 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,476.46 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 108.40 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 15,423.10 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी करीब चार फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रही। इसके बाद इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, पावरग्रिड, एसबीआई और टेक महिंद्रा का स्थान रहा। बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनियां गिरावट में रहीं।
वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 52,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। इस तरह सेंसेक्स इस महीने के सिर्फ 11 कारोबारी दिन करीब 11 फीसदी का रिटर्न दिया है। दरअसल, जनवरी के आखिरी कारोबारी दिन यानी 29 को सेंसेक्स 46285 पर बंद हुआ था। वहीं, 11 कारोबारी दिन में सेसेंक्स उछलकर 52 हजार के पार पहुंच गया है। इस तरह सेंसक्स करीब 6000 अंक उछला है जिससे निवेशकों को 11 फीसदी का रिटर्न मिला है।
आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, एशिया के अन्य बाजारों खासकर जापान में तेजी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। जापान की अर्थव्यवस्था में पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत की वृद्धि की खबर से निक्की 225 पहली बार तीन दशक से भी अधिक समय में 30,000 अंक को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम होने का असर बाजार पर पड़ा। एशिया के अन्य बाजारों में जापान और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहे।