कुत्ते के भौंकने पर गुस्साए नाबालिग ने कर दी अधेड़ की हत्या
झारखंड के जमशेदपुर केे टेल्को थाना क्षेत्र के टाटा कमिंस यार्ड के समीप शुक्रवार देर रात 14 वर्षीय नाबालिग ने एक अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और उसकी पत्नी का सिर पत्थर से मारकर फोड़ दिया।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पहुंचकर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। वहीं, शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के मॉर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमा मुंडा पूर्ति (45) टाटा कमिंस के कचरा यार्ड में कचरा चुनता था व एक झुग्गी में पत्नी चांदनी सिरका के साथ रहता था। सोमा ने एक कुत्ता पाल रखा था, जो रोज रात में भौंकता था और कई लोगों को काट भी चुका था।
कुत्ते के भौंकने को लेकर पास में ही रहने वाला 14 वर्षीय नाबालिग का आए दिन सोमा व उसकी पत्नी से विवाद होता था। शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे जब नाबालिग वहां से गुजर रहा था तो सोमा का कुत्ता उसपर भौंकने लगा।
इसके बाद उसने कुत्ते को पत्थर से मार दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर सोमा की पत्नी चांदनी बाहर आई और दोनों में विवाद होने लगा। इसी बीच नाबालिग ने उसी पत्थर से चांदनी के सिर पर भी वार कर दिया और मारपीट करने लगा
। बीच-बचाव करने के लिए सोमा पहुंचा तो नाबालिग ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को गिरफ्तार कर थाना ले आई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।