हमीरपुर: शहीद पार्क में लगे हैंडपंप का रिबोर कराने की मांग
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के शहीद पार्क में लगा हैंडपंप खराब होने के कारण युवा संगठन ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हैंडपंप का रिबोर कराने की मांग की है.
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि यादव को सौंपे ज्ञापन में युवा संगठन के अजय प्रजापति, कृष्ण कुमार, योगेश गुप्ता, बसंत मौर्या, शशिकांत गुप्ता आदि ने बताया कि शहीद पार्क में लगा हैंडपंप पानी नहीं दे रहा है.
इससे यहां पर आने जाने वाले लोगों को पानी नसीब नहीं होता है. युवा संगठन के लोगों ने शहीद पार्क में लगे हैंडपंप को रिबोर कराने की मांग की है. अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।