हमीरपुर: एंटी रोमियो टीम ने युगचेतना में गोष्ठी कर दी दहेज प्रथा की जानकारी
भरुआ सुमेरपुर। एंटी रोमियो टीम ने शुक्रवार को कस्बे के युग चेतना महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन करके छात्र छात्राओं को दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
एंटी रोमियो टीम व महिला हेल्पलाइन की प्रभारी उपनिरीक्षक संगीता यादव ने कस्बे के नजरपुर में संचालित युग चेतना महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन करके छात्र छात्राओं को दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव के बारे में विस्तार से बताते हुए जागरूक किया.
महिला हेल्पलाइन की प्रभारी एसआई संगीता यादव ने कहा कि समाज आज भी दहेज प्रथा की रुढिवादिता में फंसा हुआ है. दहेज प्रथा की कुरीति के कारण तमाम महिलाएं उत्पीड़न का शिकार होती है.
उन्होंने छात्रों से कहा कि इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए निडर होकर आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि तमाम महिलाएं आए दिन घरेलू हिंसा का शिकार होकर मानसिक प्रताड़ना का शिकार होती है.
ऐसी महिलाओं को अपनी आवाज उठाकर कानून का सहारा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटा बेटी में भेदभाव नहीं होना चाहिए. सरकार भी बेटियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर हैं और उनकी सुरक्षा के लिए तमाम तरह के कठोर कदम उठाकर समाज में बेटियों को सम्मान दिलाने का कार्य कर रही हैंं.
इस मौके पर एंटी रोमियो टीम के अमन सिंह, शीलू सिंह, पूनम ने भी अपने विचार रखते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से रूबरू कराया.
गोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल कुमार पांडे, प्रवक्ता अमित गुप्ता, अंजना श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता, अनामिका, मोहिनी, आशीष कुमार, अभिषेक, हरिओम तिवारी, पूजा, आलोक पाल, राहुल यादव, दिनेश कुमार, नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।