विशेषज्ञ बोले- कोरोना पर अब भी झूठ बोल रहा चीन
नई दिल्ली: चीन में भले कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई हो, लेकिन विशेषज्ञ अब उस पर वायरस से जुड़े मामलों को छिपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने कुछ दिनों पहले कोरोना के प्रसार के लिए न केवल बीजिंग को जवाबदेह ठहराया था बल्कि यह भी कहा था कि इससे संबंधित जानकारी पर उसे पारदर्शी रवैया अपनाना चाहिए।
एक न्यूज चैनल ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के एक प्रोफेसर का हवाला देते हुए कहा कि चीन अब भी मरीजों की संख्या को लेकर झूठ बोल रहा है। प्रोफेसर स्टेनली रोसेन ने फॉक्स न्यूज को ई-मेल के माध्यम से बताया, आंकड़ों में अशुद्धि की सबसे बड़ी वजह स्थानीय अधिकारी हैं, जो केंद्र सरकार को डाटा उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि आंकड़ें भले ही पूरी तरह से ठीक नहीं हों, लेकिन महामारी को रोकने के लिए चीन ने अच्छा काम कर रहा है।