भारत में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 256 लोग कोरोना संक्रमित, 152 की हुई मौत
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना के 14 हजार 256 नए मामले आए हैं। इस दौरान कोरोना से 17 हजार 130 मरीज ठीक हुए हैं तो वहीं 152 लोगों की मौत भी हुई है। अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 6 लाख 39 हजार 684 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 85 हजार 662 ऐक्टिव मामले हैं।
कोरोना की वजह से अभी तक 1 लाख 53 हजार 184 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, टीकाकरण अभियान के तहत
देशभर में 13 लाख 90 हजार 592 लोगों को टीका दिया जा चुका है।