अपेक्स बैंक में कई पदों पर भर्तियां
अपेक्स बैंक (एमपी राज्य सहकारी बैंक मर्यादित) ने ऑफिसर ग्रेड के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार अपेक्स बैंक ऑफिसर ग्रेड भर्ती के लिए 31 जनवरी 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
अपेक्स बैंक रिक्ति विवरण:
डिप्टी जनरल मैनेजर (एसएम- I) – 02
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एसएम- II) – 03
मैनेजर एकाउंट्स (MM-I) – 01
मैनेजर लॉ (MM-I) – 01
मैनेजर आईटी (MM-I) – 01
डिप्टी मैनेजर HRMD (MM-II) – 01
डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग (MM-II) – 01
डिप्टी मैनेजर क्रेडिट (MM-II) – 01
डिप्टी मैनेजर कांस्ट/मेंटेनेंस (एमएम- II) – 01
डिप्टी मैनेजर फाइनेंस (MM-II) – 01
डिप्टी मैनेजर अकाउंट (MM-II) – 01
डिप्टी मैनेजर एग्रीकल्चर (MM-II) – 01
असिस्टेंट मैनेजर एचआरएमडी (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर मार्केटिंग (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर ऑडिट (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर एग्रीकल्चर (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर कांस्ट/मेंटेनेंस (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर इंश्योरेंस (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर आईटी (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर डेटा एनालिस्ट (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर नेटवर्किंग (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर (जेएम- I) – 02
असिस्टेंट मैनेजर साइबर सिक्योरिटी (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट (जेएम- I) – 01
असिस्टेंट मैनेजर सिक्योरिटी (जेएम- I) – 01
चयन
प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम।
प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा की डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है।
प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – परीक्षा तिथि से लगभग 7 दिन पहले।
प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट परीक्षा तिथि से 3 दिन बाद आएगा।
मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – परीक्षा से लगभग 7 दिन पहले।
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित होने की तिथि – मुख्य परीक्षा के आयोजन के लगभग 10 दिन बाद
आयु सीमा:
सीनियर मैनेजमेंट I और II के लिए – 18 से 50 वर्ष
मिडिल मैनेजमेंट I और II के लिए – 18 से 40 वर्ष
जूनियर मैनेजमेंट I के लिए – 18 से 35 वर्ष