फिरौती मांगने के लिए पड़ोसी ने बच्चे को किया अगवा
जयपुर, राजस्थान के जयपुर शहर के आमेर इलाके में 3 दिन पहले पतंग उड़ाते वक्त एक 11 साल का बच्चा लापता हो गया थाए बाद में पता चला कि उसे अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई।
साथ ही बच्चे का शव सोमवार को उसके घर से कुछ दूर एक सूने मकान में प्लास्टिक की बोरी में मिला था। वहींए इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया था। जिसमें कि आसिफ नाम के शख्स ने जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एडिश्नल डीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया किय फ्रेंड्स कॉलोनी नाई की थड़ी के रहने वाले मोहम्मद शकील का बेटा अरसलान कुरैशी 11 साल का था। 15 जनवरी को करीब दोपहर 1 बजे घर पर पतंग उड़ा रहा था। तब परिजन भी घर में थे।
उसके पिता के मुताबिकए अचानक करीब 1 घंटे बाद उनका बेटा अरसलान गायब हो गया। वह नजर नहीं आया तब उसे आसपास काफी जगह तलाश किया।
कॉलोनी में रहने वाले अरसलान के दोस्तों व पड़ोसियों से पूछा। लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। तब जाकर मोहम्मद शकील ने आमेर थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया था।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक सूने मकान में भयानक दुर्गंध आ रही थी। तब कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने वहां जाकर देखा तो एक प्लास्टिक के कट्टे से खून रिसता नजर आया।
इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्लास्टिक कट्टे को खुलवाकर देखा तो उसमें बच्चे अरसलान का शव था।
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम गठित करके जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया किए बच्चे को आखिरी बार आसिफ के साथ देखा गया था। इसके बाद आसिफ को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान आसिफ ने अपना गुनाह कबूल लिया।
आरोपी आसिफ ने पूछताछ में बताया कि वो पतंग दिलाने के बहाने बच्चे अरसलान को साथ ले गया था।
उसका इरादा बच्चे की हत्या करने का नहीं था। वो सिर्फ बच्चे को अगवा करके उसके पिता से फिरौती मांगना चाहता थाए लेकिन इससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 जनवरी को दिन में 2 बजे बच्चे अरसलान कुरैशी को अपने साथ ले गया था।
इसके बाद उसने बच्चे के हाथ.पैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर 2 किलोमीटर दूर एक अर्धनिर्मित खाली प्लॉट के मकान में पटक दिया। शाम को 7 बजे जाकर देखा तो बच्चे की मौत हो गई थी।
इसके बाद वह शव को मकान की छत पर रखकर उसे ईंटों से छिपा दियाए लेकिन दुर्गन्ध आने और स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे को उसके साथ देख लेने के बाद पूरा मामला खुल गया।