हमीरपुर: बाइकबरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
कुरारा , थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव से चोरी की दो बाइक पुलिस ने बरामद कर आरोपी को ग्रिफ्तार किया है। वही मुकदमा दर्ज कर चालान कर जेलभेजा गया है।
क्षेत्र के कुतुबपुर गाँव निवासी दीपक सिंह पुत्र राजा सिंह को पुलिस ने बीती शाम मनकी तिराहे के आगे बहमन पुर रोड़ के पास चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक शिवदान सिंह वकांस्टेबिल अतीन्द्रि सिंह, सुकेन्द्र सिंह , नागेंद्र यादव ने पकड़ कर उसके पास से चोरी की बाइक बरामद किया।
तथा इसकी निशा देही पर उसके घर से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बरामद किया है। इसके पास से दो बाइक बरामद किया है।तथा इसके खिलाफ़ बाइक चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। तथा आज चालान कर जेल भेज दिया गया है। वही क्षेत्र के तीन लोंगो को पुलिस बाइक चोरी के सम्बंध में पूँछ तांछ के लिए लायी थी।