हमीरपुर: तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
कुरारा, थाना क्षेत्र के भौली गाँव में गौशाला के पास हार जीत की बाजी लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के भौली गाँव के गौशाला के पास पीपल के पेड़ के पास ताश के पत्तो में हार जीत की बाजी लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
उप निरीक्षक राजकुमार ,शिवदान सिंह , हमराह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे । तभी मूखबिर से सूचना मिलने पर गाँव जाकर दविश देकर मोके से तीन लोंगो को पकड़ लिया। जिसमे गाँव निवासी बाबू लाल,धनपाल,तथा रूप सिंह पुत्र शिरोमणि निवासी ग्राम निमाना थाना सिरसा कलार जनपद जालौन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वही माल फड़ से 8200 रुपए व जामा तलासी में 900 रुपए तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है। वही एक कार बरामद की है। जिसके कागज न दिखा पाने पर एम वी एक्ट के तहत चालान किया गया है।