हमीरपुर: मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन
कुराराए हमीरपुर , कस्बा कुरारा के नगर पंचायत के सामने मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वही हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगो ने मिलकर खिचड़ी भोज का आयोजन कर राहगीर तथा कस्बे के लोगो को खिचड़ी का वितरण किया।
कस्बा में मकरसंक्रान्ति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। बेरी तिराहा ए मेन बाजारए बस स्टैंडए मनकी स्टेण्डए तथा नगर पंचायत के सामने लोगो ने खिचड़ी भोज में लोगो को खिचड़ी का वितरण किया गया । कार्यक्रम में अरविंद मंडलए पुप्पल सिंहए लल्ला खान आदि ने सहयोग किया।