ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू
लंदन : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन को भारत में पिछले दिनों इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलने के बाद ब्रिटेन में यह लगनी शुरू हो गई है। ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन सबसे पहले 82 वर्षीय बुजुर्ग को दी गई। 82 साल के ब्रायन पिंकर डायलेसिस के मरीज हैं। यह पहला मौका है जब दुनिया के किसी भी देश में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन दी गई है। वहीं, भारत में भी डीसीजीए की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही ऑक्सफोर्ड वैक्सीन से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। ब्रिटेन में वैक्सीन लगवाने वाले पिंकर एक रिटायर्ड मैंटेनेंस मैनेजर हैं। टीका लगने के बाद उन्होंने वैज्ञानिकों को नमन करते हुए कहा कि अब वह शादी की सालगिरह मना सकेंगे।
ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की 10 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। हालांकि, यह कोई पहली वैक्सीन नहीं है, जिससे ब्रिटेन में टीकाकरण हो रहा है। इसके अलावा, ब्रिटेन फाइजर की कोरोना वैक्सीन से टीकाकरण शुरू कर चुका है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एनएचएस फाउंडेशन के चीफ नर्सिंग ऑफिसर सैम फॉस्टर ने पहला डोज देने को काफी गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा, ”जहां पर यह बनाई गई है, उससे कुछ सौ मीटर दूर ही इसका पहला डोज दिया जाना काफी अच्छा रहा। हम और कई मरीजों और हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण करने के लिए तैयार हैं।” ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप और चीफ इन्वेस्टिगेटर एंड्रयू पोलार्ड भी उन लोगों में शामिल रहे, जिन्होंने वैक्सीन के ट्रायल के दौरान खुद के टीका लगवाया था। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते आने वाले दिन काफी चुनौतीपूर्ण होंगे।