हमीरपुर: फाइनल मैच में शिवनी टीम विजयी घोषित
कुरारा, हमीरपुर , विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गाँव में हो रहे किर्केट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच हुआ । वही झलोखर व शिवनी टीमों के मध्य मुकाबला हुआ । मैच का उदघाटन सपा जिलाध्यक्ष राज बहादुर पाल व जीतेन्द्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया । फाइनल मैच में शिवनी टीम विजयी घोषित हुई ।
झलोखर गाँव में जय बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आज फाइनल मैच में झलोखर व शिवनी टीमो के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें 16 ओवर के मैच में टॉस जीतकर झलोखर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए ।
जबाब में शिवनी टीम ने 162 रन बनाकर विजय प्राप्त किया। वही अम्पायर अनार सिंह यादव व अनुराग निगम रहे। इस अवसर पर राजेश श्रीवास , शौरभ यादव जिला पंचायत सदस्य , अखिलेश सिंह गौर, ब्रजभान सिंह , राकेश सिंह, मंगल सिंह ,कमलेश यादव , चुन्नू श्रीवास ,शैलू श्रीवास , राममिलन, प्रभात साहु , महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।