हमीरपुर: ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी
कुरारा, हमीरपुर, थाना क्षेत्र के रिठारी वचकोठी गांव के बीच शुक्रवार की शाम ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार कर घायल कर देने के मामले में पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के बेजे इस्लाम पुर गांव निवासी महिला आरती पत्नी सत्यनारायण यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम 7बजे मेरा।पति सत्यनारायण अपनी बाइक से कुरारा से घर की तरफ आ रहा था। तभी रिठारी वचकोठी के बीच में बेरी खदान से मौरम लेकर आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाकर बाइक में टक्कर मार दिया ।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज हैलेट अस्पताल में हो रहा है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है।पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।