हमीरपुर: अवैध कब्जा करने का शिकायती पत्र दिया
कुरारा, हमीरपुर, स्थानीय थाना परिसर में माह के आखिरी शनिवार को समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमे राजस्व से सम्बंधित तीन शिकायती पत्र दर्ज किए गए।
समस्या समाधान दिवस में मनकी कला के रामदास ने गांव के ही शिव नारायण के खिलाफ अवैध कब्जा करने का शिकायती पत्र दिया। कस्बा के वार्ड 5 के छोटे लाल ने रामधीन के खिलाफ खड़ंजा खोदकर नाबदान का पानी जबरन निकाले जाने की शिकायती पत्र दिया। वही बिलौटा गांव की महिला नीलम पांडे ने जगह में गांव के ही जयकरण पाल द्वारा कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई।
सभी शिकायत के निस्तारण के लिए राजस्व लेखपाल को निर्देश दिए गए। वही इस अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लेखपाल व थाना प्रभारी बाँके विहारी सिंह व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।