हमीरपुर: पुलिस ने डाइजापाम चूर्ण बरामद कर मुकदमा दर्ज किया
कुरारा , थाना क्षेत्र के शिवनी गांव के मंगलपुर जाने वाले रास्ते में संदिग्ध व्यक्ति के पास से मूखबिर की सूचना पर पुलिस ने डाइजापाम चूर्ण बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।
वही चालान कर जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र के शिवनी गांव से मंगलपुर जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा था मूखबिर से मिली जानकारी के अनुसार इसके पास नशीला पदार्थ है।
तब हरौलीपुर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भारत यादव ने हमराह के।साथ दविश देकर पकड़ लिया। तथा तलासी के दौरान मंगल पर गांव निवासी राजकुमार पुत्र रामकेश के पास से 120 ग्राम डाइजापाम चूर्ण बरामद किया ।
वही पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। वही आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।