हमीरपुर: अन्ना गौ वंश को बाहर निकालने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाई किये जाने की मांग की
कुरारा, विकास खण्ड क्षेत्र के जल्ला गांव के ग्राम प्रधान व सचिव ने ग्रामीण के खिलाफ गौशाला से अन्ना गौ वंश को बाहर निकाल देने की तहरीर थाने में देकर कार्यवाई किये जाने की मांग की है। जल्ला ग्राम प्रधान अभिलाषा प्रजापति व सचिव हरी बाबू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव से दो किलोमीटर दूर अन्ना पशु आश्रय स्थल है। वर्तमान समय में 110 गौ वंश संरचित है।
गौशाला में चारो तरफ जाली लगी है। गौशाला के पास गांव निवासी चुनुबा द पुत्र सत्येयाँ का खेत है। इसके द्वारा गौशाला की सुरक्षा खाई को नुकसान किया गया है। तथा एंगिल उखाड़ दिए गए हैं। जिससे रात में गौ बंश निकल जाते हैं। मना करने पर यह अभद्रता व गाली गलौज करता है। गौशाला में रखे गए देखरेख करने वाले मजदूरों को चुनुबा द द्वारा गाली गलौज की जाती है। इसके कारण कोई गौशाला में काम करने को तैयार नहीं हो रहा है।
इससे संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। वही प्रधान ने आज गौशाला में एंगिल व जाली को ठीक कराया गया है। तथा गौ वंश को रखा गया है।