हमीरपुर: बली मन्दिर प्रांगण में गत वर्ष की भांति मेला का आयोजन
कुरारा, र विकाश खण्ड क्षेत्र के डामर गाँव स्थित बजरंग बली मन्दिर प्रांगण में गत वर्ष की भांति मेला का आयोजन किया। वही लोगों ने मन्दिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर दीवारी नृत्य व कबीरी भजन कीर्तन दिन भर होता रहा। प्रति वर्ष अगहन माह के दूसरे मंगलवार को गांव के बजरंगबली मन्दिर में ग्रामीणों के सहयोग से एक दिवसीय मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुबह सबसे पहले कन्या भोजन कराया गया। इसके बाद दीवारी नृत्य व कबीरी भजन कीर्तन कार्यक्रम दिन भर होता रहा । मेला में गांव सहितं क्षेत्र के कुशोली पुरवा, भैंसा पाली, कुतुबपुर खोड़ , सर सइ , जखेला, आदि गाँव के लोग मौजूद रहे। पूजा अर्चना की। मेला में बच्चों व महिलाओं ने खरीद दारी की ।वही रात में रामलीला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।