सोने एवं चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव

जानें आज का ताजा भाव

नई दिल्ली : सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 126 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 49296 रुपये पर खुला, जबकि इसके विपरीत चांदी का हाजिर भाव 350 रुपये नरम होकर 62856 रुपये प्रति किलो पर आ गया। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव 115 रुपये की तेजी के साथ  45155 पर पहुंच चुका है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक  देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker