भारत ने तीसरा वनडे जीता , ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से दी शिकस्त
सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम , हार्दिक पंड्या बने मैन ऑफ़ दि मैच
नई दिल्ली : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कैनबरा वनडे में 13 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की विदेशी जमीन पर 7 हार के बाद यह पहली जीत है। इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो वनडे में भी हार मिली थी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 वनडे की सीरीज में 2-1 शिकस्त दी।
कैनबरा वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 303 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 289 रन ही बना सकी। कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 75 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की पारी खेली। फिंच की वनडे में यह 29वीं और मैक्सवेल की 22वीं फिफ्टी है।
पंड्या को मैन ऑफ द मैच चुना
मैच में 76 बॉल पर 92 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पारी में उन्होंने एक छक्का और 7 चौके जड़े। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज के 3 वनडे में 72 की औसत से 216 रन बनाए। इसमें 2 शतक भी शामिल हैं।