हमीरपुर: बीएलओ के नदारत रहने पर उपजिलाधिकारी ने की कार्यवाही
संवाददाता-कुलदीप धुरिया
मौदहा। हमीरपुर। चुनाव आयोग के निर्देशन पर चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण महा अभियान के दूसरे चरण के तहत आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने कस्बे सहित कई गांवों के बूथों का निरीक्षण किया।जिसमे सायर गांव के बूथों मे तीन बी.एल.ओ.नरादर रहे।जिनके बारे में कार्यवाही के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।
जबकि इसके पहले चरण में भी कुछ बूथों पर बी.एल.ओ.नहीं पाये जाने पर एसडीएम ने चेतावनी देते हुए उन्हे छोड दिया था।जबकि जिला अधिकारी ने कठोर कार्यवाही करने की बात कही थी।
बताते चलें कि मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण महा अभियान के तहत मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण,नये मतदाताओं को जोडना तथा मृतक या स्थान परिवर्तन से सम्बंधित मतदाताओं के नाम काटने का काम किया जायेगा।जबकि चुनाव आयोग के प्रचार प्रसार के बाद भी बूथो पर मतदाता नही पहुंच रहे हैं।और लोगों मे जागरूकता का आभाव है।