हमीरपुर: माचिस लेने गई नाबालिग किशोरी को दुकानदार ने बनाया हवस का शिकार
मौदहा(हमीरपुर) दुकान पर माचिस लेने गई एक नाबालिग किशोरी को गाँव के ही युवक ने माचिस निकालने के बहाने दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा घर पर आपबीती बताने से मना करते हुए पैसों का लालच दिया।लेकिन घर पहुंचते ही नाबालिग किशोरी ने अपनी मां को घटना से संबंधित आपबीती बताई जिस पर किशोरी के पिता ने बिवार थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जिस पर थाना पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
बिवांर थाना क्षेत्र गाँव पाटनपुर में दुकान से 14 वर्षीय किशोरी माचिस लेने के लिए गई थी तभी दुकानदार ने उसे माचिस निकाल लेने को कहा और जैसे ही नाबालिग किशोरी माचिस निकालने लगी तो युवक ने दरवाजा बंद कर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला किसी तरह युवक के चंगुल से छूट कर घर पहुंची किशोरी ने अपनी मां को सारी आपबीती बताई जिससे उसके माता – पिता ने थाना पहुंचकर उक्त घटना के संबंध में शिकायती पत्र देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने धारा 376,पास्को एक्ट, एससी एसटी एक्ट सहित मामला पंजीकृत कर गांव के ही आरोपी शीपू पुत्र रामऔतार को जेल भेज दिया है वहीं घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को लगते ही पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दी है तथा उन्होंने बताया कि नाबालिग किशोरी के दर्ज किए गए बयान के अनुसार मामला पंजीकृत लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
संवाददाता कुलदीप धुरिया