हमीरपुर: कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों हुई हल्की बारिश से किसान खुश
हमीरपुर। बुधवार को सुबह कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से किसान खुश नजर आये। किसानों ने कहा कि अगर थोड़ी और बारिश हो जाए तो दलहनी और तिलहनी फसलों के लिए रामबाण साबित होगी।
बुधवार को सुबह मौसम में एक बार फिर पलटी मारी। तेज हवाओं के साथ छाए घने बादलों ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चंदपुरवा बुजुर्ग, इंगोहटा,विदोखर पुरई,।विदोखरमेदनी, बण्डा,मवईजार,नदेहरा, बांकी, बांक बिलहडी,पलरा आदि गांवो में हल्की बारिश हुई। जिससे किसान खुश नजर आए।
किसानों को कहना है कि अगर थोड़ी ज्यादा बारिश हो जाती तो दलहनी और तिलहनी फसलों के लिए रामबाण साबित हो सकती है। उधर तेज सर्द हवाएं चलने से ठंड में भी इजाफा हुआ है। मौसम साफ होने के बाद ठंड बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। ठंड बढ़ने से भी फसलों को फायदा होगा और फसलों की ग्रोथ में इजाफा होगा।