हमीरपुर: हाथरस कांड को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
मौदहा(हमीरपुर) कस्बे के कांग्रेसियों के द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर कड़ी निंदा करते हुऐ कांग्रेसियों ने उप जिला अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है ।
कांग्रेसियों द्वारा भेजे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश में हत्या व बलात्कार जैसे संगीन अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सरकार इस पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है।
घटना का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है तथा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल उठाए हैं इस दौरान पार्टी के डॉ शाहिद अली, शरफतउल्ला उर्फ राजू, दिनेश कुमार, आशाराम, शहजादा चिश्ती, जाकिर खान, धर्मेंद्र कुमार ,अब्दुल राशिद, प्रेमा देवी व विनीता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।