हमीरपुर: मौदहा ब्लाक सभागार में बीएलओ का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
मौदहा(हमीरपुर) कस्बा स्थित ब्लॉक सभागार में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए बीएलओ की वृहद मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बीएलओ को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए आवश्यक सामग्री एवं प्रपत्र प्रदान किए गए।
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दो पालीयों में प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया गया प्रशिक्षण के दौरान नायब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, प्रभारी बीड़ीओ बृजमोहन पटेल, सहायक विकास अधिकारी रामबरन सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी ओम प्रकाश प्रजापति ,दुर्गेश नंदन पांडे ,संजय सहित स्टाफ के तमाम लोग उपस्थित रहे।