हमीरपुर:मायके में रह रही बहन को सगे भाइयों ने पीट.पीटकर किया लहूलुहान
मौदहा(हमीरपुर) क्षेत्र के गांव नरायच निवासिनी एक महिला अपने पति के छोड़ देने के बाद से अपने माता पिता के साथ पिछले दस बारह वर्षों से रह रही थी। जो उसके भाइयों व चाचा को पसंद नहीं आ रहा था जिसके चलते बुधवार को महिला के साथ घर में मां के ना होने पर जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया पीड़ित महिला ने किसी तरह जान बचाकर क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के नरायच गांव निवासिनी शाहीन परवीन के पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद 10 – 12 वर्षों से अपने बच्चों के साथ वह मां बाप के घर कम्हरिया में रह रही थी कुछ ही दिन पूर्व उसके पिता का देहांत होने के बाद वह अपने चाचा हबीब अहमद व भाइयों के आंखों का किरकिरा बनती गई। जिससे आए दिन उसके भाई व चाचा गाली गलौज व मारपीट करने लगे।
बुधवार की सुबह मां की गैरमौजूदगी में उसके भाइयों व चाचा ने उसे घर से निकल जाने को बोला जिस पर महिला ने कहीं जाने से मना कर दिया जिससे उसके भाई व चाचा आगबबूला हो उठे और महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट कर उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। पीड़ित महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगा रही है।