हमीरपुर: सिलेंडर रिसाव से लगी आग से गृहस्थी जलकर हुई स्वाहा
मौदहा(हमीरपुर) कस्बे के हैदरिया मुहाल निवासी एक पल्लेदार के घर में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण लगी आग से लाखों का सामान व घर मे नकदी सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
अब पीड़ित परिवार के सामने भरण पोषण का संकट मंडरा रहा है।
हैदरिया निवासी सिराजुद्दीन पुत्र करीमउद्दीन जो एक मजदूर है बुधवार को भी वह गल्ला मंडी मजदूरी करने गया हुआ था तभी घर में गैस सिलेंडर रिसाव से आग लग जाने की सूचना सिराजुद्दीन को लगी आनन-फानन में सिराजुद्दीन अपने घर आया जब तक उसके घर की सारी गृहस्थी व खाने-पीने का सारा सामान जलकर खाक हो जो चुका था।
आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया हालांकि इस दौरान बड़ी बात यह रही कि किसी की जानमाल का खतरा नही हो सका लेकिन मजदूर के घर में रखी सारी गृहस्थी व जरूरत के सारे सामान के साथ साथ खाने पीने का पूरा सामान जल चुका था पीड़ित परिवार के सामने अब भरण पोषण की भी समस्या है।
वही इस संबंध में पीड़ित सिराजुद्दीन का कहना है कि बुधवार की सुबह ही उसके घर पर नए सिलेंडर की डिलीवरी गैस एजेंसी द्वारा पहुंचाई गई थी और पहली बार ही खाना बनाते समय रिसाव के कारण आग लगी है।