हमीरपुर : प्रतिभावान कलाकारों को दिए जाएंगे बेगम अख्तर पुरस्कार : अपर जिला अधिकारी
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जी पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 के बेगम अख्तर पुरस्कार के अंतर्गत दादरा, ठुमरी एवं गजल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक को जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किए हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो को सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि बेगम अख्तर पुरस्कार प्रत्येक वर्ष सामान्यतः एक सुयोग्य गायक कलाकार को दिया जाता है किंतु योग्यता के आधार संख्या बढ़ाई भी जा सकती है इसके अंतर्गत चयनित कलाकार को रुपए 5 लाख मात्र नगद धनराशि, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार उन कलाकारों को दिया जाएगा जो उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिए कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदंडों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में संपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जाएगा न की किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए उन्होंने बताया कि दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक अपना आवेदन पत्र निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ को 30 सितंबर 2020 तक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं आवेदन पत्र भरकर कार्यालय जिला सूचना अधिकारी निकट नगर पालिका परिषद कर्वी चित्रकूट में भी 25 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं इच्छुक कलाकार आवेदन का प्रारूप जिला सूचना कार्यालय चित्रकूट से निःशुल्क रूप से अवलोकन व प्राप्त कर सकता है।