हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन
हमीरपुर। पुलिस लाइन सभागार में किया गया।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये:-
(01) फरियादियों की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुनकर भरोसा दिलाकर उसकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए।
(02) श्रीमान डीजीपी महोदय के आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया व अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया
(03) हिस्ट्रीशीटरों एवं जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगाह रखी जाए।
(04) थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाए साथ ही बैंक/एटीएम आदि के आसपास चेकिंग की जाए।
(05) पैदल गस्त एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाया जाए साथ ही इसके प्रति जागरूक भी किया जाए।
(06) महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करवाया जाए।
(07) डियूटी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु सभी पुलिस कर्मी स्वंय मास्क एवं हैंड ग्लब्स धारण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए।
(08) पूर्व से लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण किया जाए।
(09) भूमि संबंधित विवादों को राजस्व विभाग की सहायता से निस्तारण करवाया जाए
(10) गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जाए।
(11) अवैध शराब,जुआ एवं शस्त्र बरामदी के संबंध में निर्देश दिए गए
(12) माल मुक़दमाती का निस्तारण करवाए
(13) वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए
(14) PRV की चेकिंग की जाए
(15) समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी पुलिस कर्मचारियों की नियमित बीट बुक चेक करेंगे
(16) यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए एवं उलंघन करने पर कार्यवाही की जाए
(17) सराहनीय कार्य करने एवं मौदहा लूटकांड के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए SOG प्रभारी श्री ब्रजेश चंद्र यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।