हमीरपुर : वीर अब्दुल हमीद का शहीदी दिवस मनाया गया
हमीरपुर। शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी हमीरपुर ने गुरुवार को शहीद स्मारक पर रहुनिया धर्मशाला हमीरपुर में मेजर शहीद वीर अब्दुल हमीद जी की शहादत दिवस पर शहीद वीर अब्दुल हमीद सोसाइटी इंगोहटा हमीरपुर के द्वारा परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद जी का शहीद दिवस मनाया गया।
जिन्होंने पाकिस्तान से लड़ते हुए दुश्मन के 7 टैंक ध्वस्त कर दिए थे ऐसे देश के शहीदी पर समस्त भारतवासियों को गर्व है जिनका जन्म गाजीपुर जिले के धरमपुर गांव में 1 जुलाई सन 1933 में हुआ था जंग के मैदान में 10 सितंबर 1965 को वीरगति को प्राप्त हुए थे इस मौके पर सोसायटी के प्रबंधक मोहम्मद नईम खान ,नीरज कश्यप ,राघवेंद्र यादव “लकी”, सैयद उमर,मोहम्मद शाबान,ज्ञानेंद्र धुरिया, नौशाद, राजन नामदेव ,शुभेन्द्र कुमार धुरिया जीतेंद्र सिंह यादव आदि लोग उपस्तिथ रहे।