दुखद: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 29 लाख के पार पहुची अब तक 55 हजार लोगों की हो चुकी मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में लगातार दूसरे दिन भी उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को 68,898 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि करीब 55 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक्टिव केस की संख्या करीब 7 लाख है. पूरे देश में अभी कोरोना केस के दोगुने होने की रफ्तार 28.8 दिन है. वहीं दिल्ली में कोरोना केस के दोगुने होने गति 101.5 दिन हो गई है.
लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 21 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। शुक्रवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 983 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है।
देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 29,05,824 हो गए हैं, जिनमें से 6,92,028 लोगों का उपचार चल रहा है और 21,58,947 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.30 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.89 फीसदी है। वहीं, 23.82 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 20 अगस्त तक कुल 3,34,67,237 नमूनों की जांच की गई। जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 8,05,985 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिविटी रेट आठ प्रतिशत से कम है।