हमीरपुर : नव दंपति को बाइक सवार लुटेरों ने लूटा, पुलिस ने दबोचा
बांदा मार्ग में टेढ़ा गांव के पास हुई घटना
भरुआ सुमेरपुर। बीती रात पत्नी को ससुराल से लिवाकर घर जा रहे नवदंपति को तीन बाइक सवार युवकों ने टेढा गांव के समीप पचखुरा मोड़ के पास लूट लिया और बाइक में बैठकर रफूचक्कर हो गए.
पीड़ित दंपति ने घटना से तत्काल डायल 112 को सूचित किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों का पीछा करते हुए बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नरजिता के समीप दबोच लिया.
जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव निवासी अतुल कुमार अपनी पत्नी मेनका को लिवाकर बाइक से लौट रहा था.
टेढा गांव में पचखुरा मोड़ के पास पति पत्नी जलपान कर रहे थे. इसी बीच एक बाइक में सवार होकर आए तीन लुटेरों ने मेनका के गले में पड़ा मंगलसूत्र व हाथ में लिया रुपयों से भरा पर्स लूट लिया और बाइक में बैठ कर भाग खड़े हुए.
घटना से पुलिस को अवगत कराया गया. कालर की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने पीड़ित की निशानदेही पर लुटेरों का पीछा करते हुए जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नरजिता के पास से अमरेश कुमार, सुनील कुमार व राजेश प्रजापति निवासी नरजिता बांदा को दबोच लिया और गिरफ्तार कर थाने ले आयी.
चर्चा है कि पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों के मध्य समझौता हो गया है।