हमीरपुर : कस्बे में जगह-जगह गंदगी का अंबार
विशेष अभियान का नहीं हो रहा है असर
भरुआ सुमेरपुर। गंदगी हटाओ भारत अभियान के तहत शुरू किए गए अभियान का सुमेरपुर कस्बे में जरा भी असर नहीं हुआ है.
साफ सफाई ना होने के कारण कस्बे में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
कस्बे के प्रमुख धार्मिक स्थल श्रीकृष्ण मंदिर के समीप रास्ते में लगा कूड़े का ढेर श्रद्धालु भक्तों के लिए समस्या बना हुआ है.
गंदगी हटाओ अभियान के तहत 15 दिन तक चलने वाले साफ सफाई अभियान का असर कस्बे में कुछ भी नहीं है.
सोमवार को कस्बे के प्रमुख धार्मिक स्थल चांद थोक के श्रीकृष्ण मंदिर के समीप मुख्य रास्ते में गंदगी का अंबार लगा हुआ था.
इस गंदगी से यहां पर दिनभर आवारा व गंदे पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. शाम सुबह मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालु भक्तों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
शिकायत के बाद भी यहां से गंदगी नहीं हटाई जा रही. वहीं कस्बे के बसंत नगर वार्ड संख्या 5 में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है.
वार्ड के सभासद राजेश वर्मा ने बताया कि नाली का अभाव होने से वार्ड की गलियां कीचड़ व गंदगी से बजबजा रही है.
इसी कीचड़ से लोगों को चलना पड़ता है. उन्होंने बताया कि नाली खरंजा बनवाने के लिए शिकायती पत्र वार्ड के बाशिंदों ने नगर पंचायत को दिए हैं.
लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. नाली खड़ंजा के अभाव में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।