हमीरपुर : युवक ने ससुराली जनों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के एक युवक ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर सास ससुर, पत्नी व सालों के खिलाफ हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाकर अपनी तथा अपने पुत्र की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
कस्बे के गुरगुज थोक निवासी अजय कुमार द्विवेदी ने थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी ससुराल थाना क्षेत्र के बिरखेरा गांव में है.
पत्नी बंदना अपने पिता महेश तिवारी, मां शकुंतला देवी, भाई प्रशांत तिवारी व मयंक तिवारी के साथ मिलकर उसके और पुत्र आशुतोष की हत्या का षडयंत्र तैयार करवा रही है.
पत्नी बंटवारे को लेकर विवाद कर रही थी और मौजूदा समय मायके में रह कर आए दिन धमका रही है.
पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी व ससुराली जनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
थानाध्यक्ष ने पीड़ित को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।