हमीरपुर : बारिश से दलित का आशियाना ढहा
भरुआ सुमेरपुर। प्रतिदिन हो रही बारिश अब धीरे-धीरे कहर बरपाने लगी है.
शनिवार को सुबह बिदोखर पुरई में एक दलित महिला का आशियाना बारिश के चलते ढह गया.
गनीमत यह रही कि घटना के समय महिला घर पर नहीं थी. पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का क्रम लगभग प्रतिदिन जारी है.
शनिवार को सुबह करीब 10 बजे बिदोखर पुरई निवासी रेखा श्रीवास का रिहायशी कच्चा मकान बरसात के कारण अचानक ढह गया.
मकान ढहने से करीब 50 हजार की क्षति हुई है. घटना के समय महिला घर पर मौजूद नहीं थी।