हमीरपुर : जल संस्थान का कीचड़ लोगों के लिए बना वबाले जान
भरुआ सुमेरपुर। जल संस्थान का कीचड राहगीरों के लिए बवालेजान बन गया है. इस कीचड में जहां पर प्रतिदिन वाहन चालक गिरकर चुटहिल हो रहे हैं. वहीं बांंकी मार्ग भी बुरी तरह से ध्वस्त हो रहा है.
सुमेरपुर कस्बे में जल संस्थान का कार्यालय बांकी मार्ग में है. मौजूदा समय में जल संस्थान में लीकेज होने से कीचडयुक्त पानी बांकी मार्ग में एकत्र हो रहा है. मार्ग में कीचड का अंबार लगने पर प्रतिदिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.
बांकी मार्ग के निवासी ओमप्रकाश द्धिवेदी, श्यामबाबू मिश्रा, अमित मिश्रा आदि ने बताया कि जल संस्थान का कीचड बांकी मार्ग मे जमा होने से मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहा है.
इससे लोगों को आवागमन में असुविधा होती है. शिकायत के बाद भी जल संस्थान इसको रोकने के उपाय नहीं कर रहा है.
इससे आम लोग बेहद परेशान हैं. जल संस्थान के कर्मी रोहित चौरसिया से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हो सका।